हिमाचल बजट 2020 : सीएम जयराम ठाकुर ने खोला अपना पिटारा, कर्मचारियों, दिहाड़ीदारों बल्ले बल्ले

ख़बरें अभी तक । हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यकाल का तीसरा बजट आज पेश किया. विधानसभा में जयराम ठाकुर ने सुबह 11 बजे बजट पढ़ना शुरू किया. इस बार के बजट में जयराम सरकार ने आम आदमी व कर्मचारियों को खुश किया है.सीएम जयराम ठाकुर ने 2 घंटे 46 मिनट तक बजट भाषण दिया. सीएम ने कुल 49131 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जबकि सरकार की राजस्व प्राप्ति 38429 करोड़ रुपये रही. बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग के लिए बड़ी घोषणाओं समेत हर वर्ग को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया. बजट में 20 हजार रिक्त पदों को भरे जाने का फैसला लिया गया. इसमें 3,000 पद राज्य विद्युत बोर्ड, 1,000 पद कांस्टेबल, लगभग 5,000 पद शिक्षा विभाग,1,300 पद अन्य विभागों में भरे जाएंगे. वहीं दिहाड़ीदार छह की बजाय अब पांच साल में नियमित किए जाएंगे. अनुबंध कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ाया जाएगा. ग्रेड पे 25 फीसद बढ़ाई जाएगी.राजस्व विभाग के अंशकालिक कर्मचारियों का मानदेय 300 रुपये मासिक और नंबरदारों का मासिक मानदेय 500 रुपये बढ़ाने की घोषणा इस बजट में की गई है. इसके साथ ही बजट में घोषणा कक गई कि ऐसी पंचायत जो तंबाकू सेवन से मुक्‍त हो जाएगी, उसे पांच लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. आशा वर्कर्स का मासिक मानदेय 500, वाटर गार्ड का 300, पंचायत चौकीदार का 500 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन 150 रुपये बढ़ाई गई है. अब 1000 रुपये पेंशन मिलेगी.