‘कोरोना वायरस’ के चलते कैसे मनाए होली का त्योहार और कैसे बरतें सावधानी

ख़बरें अभी तक। जैसा कि आप सभी को पता है आने वाले 10 मार्च को होली का त्योहार है तो इस दिन को लेकर जहां एक ओर बाजार सजने लगे हैं…वहीं लोगों ने बाजारों में गुलाल के विभिन्न रंग और भारतीय पिचकारी की खरीददारी भी शुरू कर दी है। जिसके चलते बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। वहीं इस बार खास बात यह है कि बाजारों में पहली बार चाईनिज सामान की जगह भारत में बने सामान की धूम चल रही है।

जिसके चलते बाजारों में भारतीय पिचकारी और भारत में निर्मित विभिन्न गुलाल के रंग देखने को मिल रहे हैं। जिसके दाम चाईनीज सामान के मुकाबले में काफी कम है। इससे भारतीय व्यापारी काफी खुश नजर आ रहे हैं। और वहीं ग्राहक और व्यापारी इसका सीधा कारण कोरोना वायरस का चीन में प्रभाव ज्यादा होना बता रहे हैं। उनका कहना है कि चीन का सामान भारत में नहीं आ पाया जिसका फायदा भारतीय बाजार को मिल रहा है।

वहीं जैसा कि आप जानते ही है कोरोना वायरस को लेकर जहां भारत में डर का माहौल है और ऐसे में होली का त्योहार भी नजदीक आ गया है इसके चलते है आपको थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरुरत है…..और आपकी होली अच्छे से बने इसके लिए आपको क्या करना होगा ये हम आज के इस टॉपिक के जरिए आपकों बताएंगे…..

सबसे पहले मेड इन भारत के बने ही रंगों और पिचकारियों का इस्तेमाल करें, सूखी होली ही खेलें, गीली होली बिल्कुल भी ना खेंले, पानी से दूर रहें…इससे सर्दी जुकाम का खतरा बड़ जाता है जिससे वायरस होने का खतरा ज्यादा रहता है।कई लोग कोरोना वायरस के चलते बहुत डर गए है और होली मनाने से परहेज भी कर रहे है…

लेकिन आपके बच्चे दुखी ना हो इसके लिए आप होली के रंग को घर में तैयार करें और पकवान बनाकर डांस कर होली बनाए। जरुरी नहीं है कि गीले होकर और एक दूसरे पर पानी फैंक कर ही होली मनाई जाए….आप साफ तरीके से भी होली का आनंद ले सकते है….

साथ ही घर पर ही होली मनाए….भीड़-भाड़ इलाके में जाने से परहेज करें…एक दूसरे को जबरदस्ती होली ना लगाए। जिनको सर्दी जुकाम है वे होली खेलने से परहेज करें…

सबसे जरुरी बात हाथों को बार-बार धोए….मुंह पर मास्क लगाकर होली खेलें…छोटे बच्चों को रंगो से दूर रखें….क्योंकि बच्चों को जल्दी वायरस घेरता है…

‘ख़बरें अभी तक’ के इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाए और होली के दिन सावधानी बरतें…Happy Holi And Safe Holi