ख़बरें अभी तक। पंजाब के अमृतसर में बारिश के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गांव मुलेचक में वीरवार देर रात करीब ढाई बजे भारी बरसात के कारण एक मकान की छत गिर गई। जिसके वजह से घर के अंदर सो रहे एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे के नीचे दब गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मृतकों की पहचान अजय(38), उसकी पत्नी व दो जुड़वां बेटे(छह माह) के तौर पर हुई है।
बताया जा रहा है कि वीरवार देर रात तेज बारिश के कारण अचानक एक धमाके के साथ अजय के घर की दीवार गिर गई और उसके बाद छत भी गिर गई। अजय जिस घर में रहता था उसकी छत भी कच्ची थी। भारी बारिश के कारण वह टूट गई। इस हादसे में अजय उसकी पत्नी और उसके दो मासूम बच्चे मलबे के नीचे आ गए। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने अजय और उसके परिवार को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।