कोरोना वायरस के चलते मास्क और हैंड सेनिटाइजर्स के रेट बढ़े

ख़बरें अभी तक। दिल्ली में कोरोना वायरस को लेकर कुछ मामले सामने आए है। जिसके बाद से दिल्ली-एनसीआर में लोग इसे लेकर बेहद सतर्कता बरत रहे हैं। लोग मास्क और हैंड सेनिटाइजर्स का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं। ऐसे में हैंड सेनिटाइजर्स और मास्क की डिमांड बढ़ती जा रही है। बढ़ती मांग के साथ इनके रेट भी बढ़ गए हैं।

वहीं दिल्ली स्थित एक मेडिकल स्टोर मालिक ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते अब दुकानों से हैंड सेनिटाइजर्स और मास्क मिलना लगभग मुश्किल सा हो गया है। जो मास्क पहले 50 से 60 रुपये का मिलता था, अब वह 100 से 150 रुपये में बेचा जा रहा है। यही नहीं, कहीं-कहीं तो इसे ब्लैक में भी बेचा जा रहा है।