अंबाला STF को मिली बड़ी कामयाबी, 6 किलो 280 ग्राम अफीम के साथ CRPF का जवान गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। देश की रक्षा और सुरक्षा में अग्रसर रहने वाली CRPF भी अब नशे के कारोबारियों से अछूती नहीं रही। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अंबाला की STF ने CRPF के एक जवान और उसके साथी को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। 6 किलो 280 ग्राम अफीम को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में सप्लाई करने की फिराक घूम रहे यह नशा तस्कर कुरुक्षेत्र में अंबाला STF के हत्थे चढ़ गए ।

गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकेबंदी के दौरान STF ने इन नशा तस्करों की तलाशी ली तो, इनके पास से 6 किलो 280 ग्राम अफीम बरामद हुई। वहीं इस पर जानकारी देते हुए STF के DSP कुलभूषण ने बताया कि इन दोनों की पहचान मुकेश और उम्मेदा राम के रूप में हुई है और उम्मेदा राम CRPF का जवान है, जिसकी पोस्टिंग मध्यप्रदेश के नीमच में है। STF की पूछताछ में CRPF में तैनात उम्मेदा राम ने बताया कि CRPF का जवान होने के कारण उस पर कोई शक नहीं करता था। DSP ने बताया कि इनसे अब पूछताछ कर बड़े नशा कारोबारियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।