करोड़ों दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री श्रद्धा कपूर हुई 33 साल की,जानें उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

ख़बरें अभी तक। बॉलीवुड अदाकारा श्रद्धा कपूर को कौन नही जानता। आज करोड़ों दिल पर राज करने वाली ये अभिनेत्री अपना 33वां जन्मदिन मना रही है। आज इस खास मौके पर हम आपको बताते है उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अहम बातें-

पर्सनल लाइफ-श्रद्धा कपूर का जन्‍म मुंबई के मिश्रित जातीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम शक्ति कपूर है जो कि हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता हैं। उनकी मां का नाम शिवांगी कपूर है। उनके एक बड़े भाई भी हैं जिनका नाम सिद्धार्थ कपूर है। श्रद्धा कपूर ने अपनी स्‍कूली पढ़ाई जमना बाई नर्सी स्‍कूल से की थी। और इसके बाद उन्‍‍‍‍‍‍‍होने अमेरिकन स्‍कूल ऑफ बॉम्‍बे सेे  पढ़ाई की जहां उनके साथ अभिनेता टाइगर श्राफ और अभिनेत्री आथिया शेट्टी भी पढ़ती थीं।

वहीं अगर बात की जाए इनके फिल्मी करियर की तो श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत फिल्‍म ‘तीन पत्‍ती’ से की थी। फिल्‍म तो ज्‍यादा नहीं चली लेकिन श्रद्धा के अभिनय को सराहा गया और उन्‍हें नवोदित अभिनेत्री के तौर पर फिल्‍मफेयर अवार्ड के लिए भी नामांकित किया गया। इसके बाद वे फिल्‍म ‘लव का दि एंड’ में दिखाई दीं लेकिन फिल्‍म ‘आशिकी2’ ने उन्‍हें फिल्‍म इंडस्‍ट्री में असली पहचान दिलाई और फिल्‍म को हर तरफ से सराहा गया। इसके बाद तो उनके करियर में सब कुछ अच्‍‍‍छा ही होता गया और उन्‍होंने एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जेट, हाफ गर्लफ्रैंड, और स्‍त्री जैसी कई हिट फिल्‍में की हैं

वहीं दूसरी ओर अगर बात की जाए इनकी अपकमिंग फिल्म की तो आने वाली 6 मार्च को श्रद्धा कपूर टाइगर श्रॉफ संग बागी-3 में नजर आने वाली है। वहीं इसी साल नवंबर में उनकी फिल्म स्त्री-2 भी रिलीज होनी है।

चलिए अब हम आपको बताते है कि अभिनेत्री अभी तक कितने अवार्डों से नवाजी गई है-

साल 2011 – लायंस गोल्ड अवार्ड्स – फिल्म तीन पत्ती – फेवरेट प्रोमिसिंग एक्टर फीमेल

साल 2012 – स्टारडस्ट अवार्ड्स – फिल्म लव का द एन्ड – बेस्ट फीमेल डेब्यूट

साल 2013 – बिग स्टार एंटरटेनमेंट – फिल्म आशिकी 2 -बेस्ट रोमेंटिक कपल

साल 2014 – लायंस गोल्ड अवार्ड्स – फिल्म आशिकी 2 – न्यू हार्टत्थरोब फिल्म एक्टर इन लीड रोल फीमेल

साल 2014 – स्क्रीन अवार्ड्स – फिल्म आशिकी 2 – जोड़ी नंबर 1

साल 2014 – स्टार गिल्ड अवार्ड्स – फिल्म आशिकी 2 – जोड़ी ऑफ़ द ईयर

साल 2015 – ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अकादेमी अवार्ड्स – फिल्म एक विल्लन – बेस्ट सेलिब्रिटी सिंगर ऑफ़ द ईयर

साल 2019 – निस्केलडियन किड्स अवार्ड्स – फिल्म छिछोरे – फेवरेट एक्ट्रेस