पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने वाले ट्वीट पर राहुल गांधी सहित इन बड़े नेताओ ने कसा तंज,कही ये बड़ी बात

ख़बरें अभी तक। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते सोमवार को ट्वीट किया कि वह सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे है। जिसपर उन्होंने ट्वीट में लिखा-  ‘इस रविवार को मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। पीएम के इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

अब इस ट्वीट पर अब राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि ‘नफरत को छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं।’ साथ ही इस पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सम्मानीय प्रधानमंत्री जी, आपसे आग्रह है कि आप उन ट्रोल्स की फौज को यह सलाह दीजिए जो आपके नाम पर लोगों को हर सेकेंड अपशब्द कहते हैं और धमकी देते हैं।’ है। इस दौड़ में सिर्फ ये ही नेता नही है बल्कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल है। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी बात नहीं है।