रेवाड़ी रोडवेज डिपो के चालक-परिचालक के साथ मारपीट मामले ने पकड़ा तूल

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी शहर के सर्कुलर रोड स्थित ब्रह्मगढ़ के पास मंगलवार को रोडवेज बस और एक कार की टक्कर के बाद हुए झगड़े में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घटना के विरोध में बुधवार को डिपो के कर्मचारियों ने आरोपी कार चालक सहित दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेवाड़ी डिपो का चक्का जाम कर दिया और रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

दरअसल मंगलवार शाम को सर्कुलर रोड पर लगे जाम के दौरान रोडवेज डिपो रेवाड़ी की बस एक कार से भिड़ गई। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया और मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घायल कार चालक और उसके परिजनों को ट्रामा सेन्टर में और बस चालक परिचालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। उसी मामले पर कार्रवाई की मांग को लेकर रेवाड़ी डिपो पर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन डिपो में पहुंचा और कर्मचारीयों को जल्द करवाई करने का आश्वासन देकर चक्का जाम खुलवाया और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे।