भारत में लॉन्च हुई बीएस6 फोर्ड एंडेवर,शुरूआती कीमत है इतनी

ख़बरें अभी तक। फोर्ड ने बीएस6 एंडेवर को भारत में लॉन्च किया है। बीएस6 नॉर्म्स पर अगप्रेड करने के साथ ही कंपनी ने इसे फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से भी लैस है। इसे तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।

बीएस6 फोर्ड एंडेवर की वेरिएंट वाइज कीमतें

बीएस6 एंडेवर

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

बीएस4 एंडेवर

प्राइस (एक्स-शोरूम दिल्ली)

अंतर

टाइटेनियम 4×2 एमटी (2.2लीटर टीडीसीआई)

29.20 लाख रुपये

टाइटेनियम 4×2 एटी

29.55 लाख रुपये

टाइटेनियम+ 4×2 एटी

31.55 लाख रुपये

टाइटेनियम+ 4×2 एटी (2.2लीटर टीडीसीआई)

32.33 लाख रुपये

78,000 (बीएस4 मॉडल ज्यादा महंगा)

टाइटेनियम+ 4×4 एटी

33.25 लाख रुपये

टाइटेनियम+ 4×4 एटी (3.2लीटर टीडीसीआई)

34.70 लाख रुपये

1.45 लाख रुपये (बीएस4 मॉडल ज्यादा महंगा)

बता दें कि नई एंडेवर का टॉप वेरिएंट बीएस4 वर्जन के मुकाबले 1.45 लाख रुपये सस्ता हुआ है। वहीं इसका एंट्री-लेवल वेरिएंट जरूर पहले से महंगा हो गया है।  इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल करने की वजह से इसकी कीमत बढ़ी है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बीएस6 फोर्ड इस कीमत पर केवल 30 अप्रैल 2020 तक ही गाहकों को मिलेगी।  इसके बाद कंपनी इसके सभी वेरिएंट की कीमतों में 70,000 रुपये का इजाफा कर देगी।

2020 फोर्ड एंडेवर में नया 2.0 लीटर बीएस6 ईकोब्लू डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 420 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इंजन के साथ इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। देश में यह अभी इकलौती कार है जिसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया जाएगा। नई एंडेवर में मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन शामिल नहीं किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसका टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 13.9 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 12.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

फीचर्स- नई एंडेवर में पहले वाले वाले सभी फीचर्स दिए गए हैं, वहीं कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर भी एड किए हैं। कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट में फोर्ड पास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को स्टैंडर्ड रखा है। इससे आप कार के कई फंक्शन मोबाइल से ऑपरेट कर सकेंगे। यह एक्टिव नॉइस केंसलेशन, सेमी-ऑटोनॉमस पेरलल पार्क असिस्ट, पावर फोल्डिंग थर्ड रो सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ  और 8.0 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है। सेगमेंट में बीएस6 फोर्ड एंडेवर का तुलना टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिन्द्रा अल्टुरस जी4, स्कोडा कोडिएक और अपकमिंग एमजी ग्लॉस्टर जैसी कारों से होगी।