CAA:शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

ख़बरें अभी तक। दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत के बाद मध्यस्थों ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में जमा कर की है।बता दें कि सीलबंद लिफाफे में तीनों मध्यस्थों ने रिपोर्ट दे दी है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में सुनवाई की जाएगी। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि दिसंबर से शाहीन बाग में धरना चल रहा है। इसके कारण दिल्ली-नोएडा से जोड़ने वाली सड़क बंद हो रखी है।

बता दें कि इस मार्ग को खुलवाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुलझाने के लिए संजय हेगड़े और साधना रामचंद्र को वार्ताकार नियुक्त किया गया था। अब इन्होंने अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत को सौंप दी है।

दो बार प्रदर्शनकारियों के बीच जा चुके हैं वार्ताकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त मध्यस्थ संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन अन्य लोगों के साथ दो बार ​दिल्ली के शाहीन बाग स्थित प्रदर्शन स्थल पर जाकर इस दौरान प्रदर्शनकारियों और मध्यस्थों के बीच बातचीत की। लेकिन अब चक इसका कोई नतीजा नहीं निकला है।