लाहौल घाटी में टैक्सी वाहन चालक जीवन रेखा की निभा रहे है भूमिका

खबरें अभी तक। लाहौल घाटी में हिमपात के बाद दिसम्बर महीने से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवायें बन्द है, ऐसे में घाटी के जरूरत मंद लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम टैक्सी वाहन ही कर रहे है.

घाटी में बर्फवारी हो या मौसम खराब हो, सड़क र्माग फिसलन भरा हो,चटटान व पत्थर गिरने का खतरा हो ,टैक्सी वाहन मौसम व सड़क की परवाह किये बगैर दिन रात अपनी सेवायें दे रहें है, हालांकि इन दिनों घाटी का तापमान माईनस दस से पंद्रह डिग्री सेंटीग्रेड तापमान चल रहा है. लोग अपने घरों के भीतर गर्म कमरों में बन्द रहते है, मगर टेक्सी वाहन चालक घाटी के जरूरत मंद लोगों को अपने गन्तव्य तक पहुचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहें हैँ.