शाहीनबाग: चौथे दिन की बातचीत रही बेनतीजा, प्रदर्शनकारियों ने रखी कई मांगे

ख़बरें अभी तक । शाहीनबाग में पिछले कई दिनों से चल रहे प्रदर्शन का कोई हल नहीं निकल पाया है. बता दें कि पिछले चार दिनों से वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए शाहीन बाग आ रहे है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. CAA और NRCके खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों से सड़क खुलवाने के मुद्दे पर वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने शनिवार को बातचीत की. प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकार के सामने कई मांगें रखीं. साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि कल हमने सड़क के बारे में बात की थी. कल हमने आधी रोड की बात की, आपने सुरक्षा की बात की. मैंने ये नहीं कहा कि शाहीन बाग से चले जाएं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमें लिखित में सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिलता तो बात खत्म. प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी है कि सुप्रीम कोर्ट सुरक्षा पर एक आदेश जारी करे . प्रदर्शनकारी ये भी चाहते हैं कि शाहीन बाग और जामिया के लोगों के खिलाफ मुकदमे वापस लिए जाएं.