5 मार्च से शुरु होंगी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं

ख़बरें अभी तक। प्रदेश में मैट्रिक और प्लस टू की वार्षिक परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तैयारी पूरी कर ली हे। बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। जिसमें मैट्रिक के एक लाख 4 हजार 338 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं प्लस टू के 86630 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। उधर राज्य मुक्त विद्यालय यानी एसओएस के मैट्रिक व प्लस टू के 15282 परीक्षार्थी भी वार्षिक परीक्षाएं देंगे। बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए प्रदेश भर में 2227 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1904 परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में, 120 परीक्षा केंद्र निजी स्कूलों में, जबकि एसओएस परीक्षा के लिए 203 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

बोर्ड की ओर से पिछली वर्ष शुरू किए गए सावित्री वाई फुले महिला परीक्षा केंद्र की पहल को इस बार भी जारी रखा गया है, इस मर्तबा बोर्ड ने 53 महिला परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पिछले वर्ष जिन स्कूलों में महिला परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, उनकी जगह अधिकतर नए स्कूलों में इन परीक्षा केंद्रों को स्थापित किया है, इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संचालन की मुख्यत: जिम्मेवारी महिलाओं की होगी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 5 मार्च से शुरू हो रही मैट्रिक, प्लस टू और एसओएस परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। नियमित परीक्षार्थियों में मैट्रिक के 1 लाख 4 हजार 338 और प्लस टू के 86630 परीक्षार्थी, जबकि एसओएस के मैट्रिक व प्लस टू के 15282 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस बार 2227 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1904 सरकारी स्कूलों में, 120 निजी स्कूलों में, जबकि 203 परीक्षा केंद्र एसओएस परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए हैं। वहीं 53 सावित्री वाई फुले परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।