12.49 ग्राम चिट्टे के साथ कार सवार नवविवाहित जोड़ा गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के लगातार नए मामले सामने आ रहे है। इसी बीच यहां बिलासपुर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक नवविवाहित जोड़े को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पति- पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को जिला पुलिस की एसआईयू टीम ने बधाघाट में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।

इसी दौरान पुलिस ने चैकिंग के लिए एक कार को रोका। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो गाड़ी से 12.49 ग्राम चिट्टा  बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि बॉडी-मझेडवां सम्पर्क मार्ग पर पुलिस ने कार को रोका तो उसमें एक हरे रंग के पॉलीथीन रखा हुआ था। पुलिस ने पॉलीथीन को खोला तो उसके अंदर से करीब 12.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। दोनों की पहचान मझेडवां की निवासी आकांक्षा (21) एवं विवेक कुमार (24) के तौर पर हुई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों  के बताया कि वह पति- पत्नी है। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।