उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं

ख़बरें अभी तक । महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के साथ महाराष्ट्र से जुड़े मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर चर्चा की. किसी को सीएए से डरने की जरुरत नहीं है.

सोनिया गांधी से भी की मुलाकात 

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम उद्धव ठाकरे कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे. यहां पर सोनिया गांधी के साथ उनकी लगभग एक घंटे की मुलाकात चली. हालांकि इस दौरान NPR को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई.महाराष्ट्र की कमान संभालने के बाद उद्धव ठाकरे पहली बार दिल्ली पहुंचे थे. उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात की. उद्धव ठाकरे ने कहा, ” हमने नागरिकता संशोधन अधिनियम, नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर पर चर्चा की है.