शिवरात्री पर हिमाचल में बर्फबारी, शिमला, रोहतांग में लगी सैलानियों की भीड़

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. प्रदेश में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई है. शिमला,रोहतांग,कुफरी में आज सुबह से ही बर्फबारी होने का सिलसिला शुरू हुआ. शिमला में बर्फबारी को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ रही. बर्फबारी के चलते प्रदेश में एक बार फिर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. शिमला के ऊपरी क्षेत्रों के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. निगम की कई बसें बर्फ के बीच फंसी हुई है. रोहतांग दर्रा सहित कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. शुक्रवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं. बर्फबारी के कारण जलोड़ी दर्रा के बंद होने से बाह्य सराज में चार बसें फंस गई हैं और नेशनल हाईवे-305 फिर से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है जिससे शिवरात्रि में लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई है.