वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने 570 पदों पर निकाली भर्ती,जानें योग्यता और आवेदन की अंतिम तारीख

ख़बरें अभी तक। हाल ही में वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने अलग-अलग ट्रेड में अप्रेंटिस के कुल 570 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के तहत योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अंतिम तारीख तक ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

एलिजिबिलिटीकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सार्टिफिकेट होना अनिवार्य है। इससे अधिक जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन का विजिट करना होगा।

आयु सीमा-बता दें कि 3 फरवरी 2020 को न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 साल तय की गई है। एससी/एसटी को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

स्टाइपेंड-नियम को अनुसार हर माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तारीख-15 मार्च, 2020

कैसे करें आवेदन-ऑफिशियल वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आखिरी तारीख तक ऑनलाइन आवेदन सकेंगे।

चयन प्रक्रिया- बता दें कि उम्मीदवारों का मेरिट लिस्ट के आधार पर ही चयन किया जाएगा।