हिमाचल में दो दिन चल सकती है तेज हवाएं, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में आने वाले दिनों में मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है. बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के साथ ही 10 जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी चल सकती है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, चंबा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए अंधड़ चलने की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने इन भागों में कल से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.प्रदेश में फिर बारिश होने के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 9.2 और बरठीं का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.