सचिन तेंदुलकर ने जीता लारेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 का पुरस्कार

ख़बरें अभी तक। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेल की दुनिया के सबसे नामी अवार्ड् Laureus Award से किया गया सम्मानित। सचिन तेंदुलकर को इस अवार्ड् से जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पॉर्ट्स अवॉर्ड’ कार्यक्रम में ‘स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 अवॉर्ड’ से नवाजा गया है।

इसके बाद से ट्विटर पर #SachinTendulkar टॉप ट्रेंड कर रहा है। सचिन के फैंस उनको अपने अंदाज में ट्विटर पर शुभकानाएं दे रहे हैं। वहीं अवॉर्ड मिलने के बाद सचिन ने कहा कि, यह दिखाता है कि खेल कितने शक्तिशाली होते हैं और कैसे लोगों के जीवन पर असर डालते हैं।

बता दें कि यह खेल की दुनिया के सबसे नामी अवॉर्ड्स में से एक है। साल 1999 में लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड फाउंडेशन के डैमलर और रिचीमॉन्ट ने इसकी शुरुआत की थी। पहली बार 25 मई 2000 को अवॉर्ड दिए गए थे। इसमें 13 अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाते हैं।