ख़बरें अभी तक। हाल ही में खबर आई है कि पंजाब के संगरूर में शनिवार यानि आज दोपहर एक स्कूल वैन में आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चों की आग में झुलसने से मौत हो गई। हादसे में 8 बच्चों को बचा लिया गया है। वहीं आग लगने के कारणों का अभी कुछ पता नही चला है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि वैन में 12 बच्चे सवार थे।
बता दें कि आग इतनी भयानक थी कि पूरी वैन जलकर खाक हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद वैन बच्चों को लेकर लौंगोवाल की तरफ जा रही थी। रास्ते में गांव केहर सिंह के पास वैन में अचानक आग लग गई। जिससे ये बड़ा हादसा हो गया।