ख़बरें अभी तक। उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं होनी है। इसी बीच उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है। जारी डेट शीट के मुताबिक इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2 मार्च को हिंदी की परीक्षा के साथ शुरू होगी और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा भी 3 मार्च को हिंदी से ही शुरू होगी। परीक्षाएं दो मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक खत्म होंगी।
बोर्ड परीक्षा 1324 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार बोर्ड परीक्षा में करीब ढाई लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने इसके लिए शुक्रवार को मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारियों के साथ ही उपनियंत्रक और बोर्ड के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने को लेकर विचार मंथन किया गया। इसके साथ ही बताया गया कि आगामी 2 मार्च से ये परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।