मारुति ने लॉन्च किया वैगन-आर सीएनजी का बीएस6 वर्जन,जानें फीचर्स और कीमत

खबरें अभी तक। मारुति ने अपनी अर्टिगा सीएनजी बीएस6 को लॉन्च किया था। अब हाल ही में कंपनी ने वैगन-आर सीएनजी का बीएस6 वर्जन भी लॉन्च कर दी है। वहीं पहले की तरह सीएनजी किट का ऑप्शन इस कार के एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। इनकी कीमत क्रमश: 5.25 लाख और 5.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। बता दें कि बीएस6 पर अपडेट होने के कारण वैगन-आर सीएनजी की कीमत में 19,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

वहीं बीएस6 अपग्रेड के चलते इस कार के माइलेज पर भी असर पड़ा है जो कि 33.54 किलोमीटर/किलोग्राम से 32.52 किलोमीटर/किलोग्राम हो गया है। साथ ही इस कार में और कोई चेंज नहीं हुआ है। यह अब भी 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध कराई जा रही है। जो कि 60 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति वैगन-आर सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। दूसरी तरफ 1.2 लीटर वर्जन पहले की तरह केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध रहेगा।