निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने दोषी विनय शर्मा की याचिका ठुकराई, सुनवाई के दौरान बेहोश हुई जस्टिस भानुमति

ख़बरें अभी तक । निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी विनय की याचिका को आज सु्प्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. विनय कुमार ने राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका खारिज किए जाने के आदेश को चुनौती दी थी. कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट के मद्देनजर शर्मा की इस दलील को भी अस्वीकार कर दिया कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और कहा कि इस रिपोर्ट के अनुसार उसकी सेहत ठीक है. निचली अदालत ने 31 जनवरी को अगले आदेश तक के लिये चारों दोषियों- मुकेश कुमार सिंह, पवन गुप्ता, विनय कुमार शर्मा और अक्षय कुमार को फांसी देने पर रोक लगा दी थी. ये चारों दोषी इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं.
सुनवाई के दौरान बेहोश हो गई जस्टिस आर भानुमति
निर्भया मामले में सुनवाई के दौरान जस्टिस आर भानुमति अचानक से बेहोश हो गई. लगभग 20-30 सेकेंड बाद जस्टिस भानुमति होश में आ गईं. बताया जा रहा है कि उनको बुखार भी है और उनका रक्तचाप भी बढ़ा हुआ था. जस्टिस भानुमति को चैम्बर से महिला पुलिसकर्मी व्हील चेयर पर डिस्पेंसरी तक ले गईं. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया.