गृह मंत्री अनिल विज ने SHO समेत 6 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

ख़बरें अभी तक। अपने बेबाक बयानों की वजह से अकसर सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज एक्शन मोड में है। इसी के चलते बीते गुरुवार को उन्होंने रोहतक में सिविल लाइन थाने के एसएचओ समेत आधा दर्जन पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अनिल विज गुरुवार को कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने रोहतक पहुंचे थे। लेकिन बैठक के बाद अचानक उन्होनें रोहतक के सिविल लाइन पुलिस  थाने में छापा मारा।

इस दौरान अनिल विज ने हर चीज की जांच की। इसी बीच जब थाने की अलमारी में रखी दो कार्बाइन और एक पिस्टल का पुलिस कोई हिसाब-किताब नहीं दे पाई, तो अनिल विज ने कहा कि एसएचओ प्राइवेट थाना चला रहा है। इसी के चलते विज ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए थाने के एसएचओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि थाने का जायजा लेने के दौरान मंत्री अनिल विज को कई कमियां दिखीं। जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।