कोरोना वायरस को लेकर WHO ने कहा, आतंकवाद से ज्यादा खतरनाक है वायरस

ख़बरें अभी तक । कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हड़कंप मचा रखा है. चीन में यह वायरस कई लोगों की जान ले चुका है. भारत में भी इस वायरस का असर देखने को मिल रहा है. जापान में डायमंड प्रिंसेस जहाज पर सवार दो भारतीय क्रू मेंबर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर के जरिए इस बात की पुष्टि की. इस जहाज में कुल 138 भारतीय यात्री और क्रू मेंबर्स सवार हैं. टोक्यों में भारतीय दूतावास इस पर नजर बनाए हुए है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है, WHO के मुखिया ने कहा है कि कोरोना वायरस दुनिया के लिए आतंकवाद से भी ज्यादा खतरनाक है. स्पेन के बार्सिलोना में भी कोरोना वायरस के खौफ का असर दिखा. यहां पर होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि चीन में सैंकड़ो लोगों की इस वायरस ने जान ले ली है. चीन में अबतक सबसे ज्यादा मामलें कोरोना वायरस के आए है. कोरोना वायरस से हजारों लोगों अभी भी संक्रमित है.