किलोमीटर स्कीम के तहत अब सिरसा की सड़कों पर भी दौड़ेंगी बसें

ख़बरें अभी तक। हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत अब सिरसा में भी आधुनिक सुविधाओं से लैस बसे दौड़ेगी। सिरसा रोडवेज डिपो को किलोमीटर स्कीम के तहत 5 बसें मिली है। जिनमें से 4 बसों को रूट पर भेजा जा चुका है और पांचवी बस अगले दो दिन में अपने रूट पर दौड़ेगी। इन बसों में सुरक्षा के लिहाज से जीपीएस सिस्टम और CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

इन बसों को 26 रुपए 92 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाया जाएगा और बसों में ड्राइवर ऑपरेटर का होगा और कंडक्टर रोडवेज का होगा । वहीं इस पर यात्रियों का कहना है कि आधुनिक सुविधाओं से लैस बस में सफर करना बहुत ही बढ़िया रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से जीपीएस सिस्टम और कैमरे लगाए गए हैं। इससे अपराधिक किस्म के लोगों पर नजर रहेगी। तो वही बसों में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी ।

बता दें कि किलो मीटर स्कीम के तहत बसो को रोजाना 300 किलोमीटर के हिसाब से 9 महीने में हजार किलोमीटर चलाना होगा और अगर बस में खराबी की वजह से या किसी अन्य कारण से 9 हजार किलोमीटर पूरे नहीं होते हैं तो इसका खामियाजा ऑपरेटर को भुगतना होगा ।