आम आदमी पार्टी के विधायक के काफिले पर हमला, एक कार्यकर्ता की मौत

ख़बरें अभी तक। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत हासिल हुई है। इसी बीच मंगलवार देर रात महरौली सीट से जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता नरेश यादव के काफिले पर हमला कर दिया गया । इस हमले में जमकर गोलियां चली। गोली लगने से आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मदरौली सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश यादव चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मंदिर गए थे।

लेकिन मंदिर से लौटते समय अचानक उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं। जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने ट्वीट भी किया है। ट्वीट में पार्टी ने लिखा है कि जब आप विधायक नरेश यादव मंदिर से लौट रहे थे तो उनके काफिले पर गोलियां चलीं। विधायक नरेश यादव पर किए गए हमले में कार्यकर्ता अशोक मान की जान चली गई। वहीं सांसद संजय सिंह ने भी इस हमले पर ट्वीट किया, “महरौली विधायक नरेश यादव के क़ाफ़िले पर हमला अशोक मान की सरेआम हत्या, ये है दिल्ली में क़ानून का राज, मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे नरेश यादव” फिलहाल मामले की जांच जारी है।