दिल्ली चुनाव में कांग्रेस 3 सीटों पर बचा पाई जमानत, दिल्ली अध्यक्ष ने दिया पद से इस्तीफा

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि चुनाव में कांग्रेस 3 सीटों पर ही जमानत बचा पाई है. इसके अलावा सभी सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई है. इस परिणाम आने के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए सुभाष चोपड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. एक बड़ी जीत हासिल कर दिल्ली में फिर से ‘आप’ की सरकार बन गई है. कांग्रेस 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में भी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी केवल 3 सीटें हासिल कर पाई थी. 2020 के चुनाव में बीजेपी 8 सीटें हासिल करने में कामयाब होती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी(AA) को 62 सीटों पर जीत मिली है. कांग्रेस को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है.