हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने “आप” की जीत को मुफ्तखोरी की जीत करार दिया

ख़बरें अभी तक। दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। जिसके बाद देशभर से राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने “आप” की जीत को मुफ्तखोरी की जीत करार दिया है। अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय मुद्दे हार गए और मुफ्तखोरी जीत गई।

मीडिया से रूबरू हुए अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में धारा 370 , CAA और कई राष्ट्रीय मुद्दे हार गए और मुफ्त की बस यात्रा, मुफ्त की बिजली, मुफ्त का पानी जीत गया। वहीं अनिल विज ने यह भी कहा कि प्रजातंत्र के स्वास्थ्य के लिए ये मुफ्तखोरी ठीक नहीं है।

वहीं दिल्ली चुनावों में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस बात के जवाब में अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नाम की राजनीतिक पार्टी अब देश से खत्म होनी शुरू हो गई है।

वहीं भाजपा विधायक असीम गोयल ने आम आदमी पार्टी की जीत पर कहा कि देश विरोधी ताकतों ने योजना बना रखी थी जिसके चलते कहीं न कहीं देश प्रेम दबा है और देश विरोधी ताकते आगे आई हैं। विधायक ने असीम गोयल कहा फ्री का लालीपाप जो केजरीवाल ने देने की कोशिश की थी उसमे वो कामयाब हुए हैं।