Poco X2 कल होगा सेल के लिए उपलब्ध,जानें शुरूआती कीमत और ऑफर्स

खबरें अभी तक। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने इंडीपेंडेंट ब्रांड के तौर पर भारतीय बाजार में हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च किया था। अब कल यानि 11 फरवरी को पहली बार सेल के लिए यह स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाएगा।वहीं फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है। फोन की सेल कल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो जाएगी। फोन के साथ यूजर्स कई आकर्षक ऑफर्स फायदा उठा सकते है।

बता दें कि Poco X2 के लॉन्च के दौरान ही कंपनी ने घोषणा की थी कि Flipkart से खरीददारी के दौरान ICICI Bank से पेमेंट पर 1,000 रुपये का ​इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। साथ ही अन्य ऑफर्स की बात करें तो फोन को नो कोस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद सकते है। भारतीय बाजार में Poco X2 ब्लू, पर्पल और रेड कलर वेरिएंट के साथ तीन स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। बात करें अगर इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत की तो Poco X2 के 6GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये, 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।

वहीं Poco X2 में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Android 10 के साथ MIUI 11 पर पेश किया गया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट पर कार्यरत है। फोन में तीन स्टोरेज वेरिएंट दिए गए हैं जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते है।

वहीं फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 8 मेगापिक्सल कैमरा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस से लैस है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है। अब अगर आप इस फोन को खरीदने का मन बना चुके है तो कल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से इसको अपना बना सकते है।