हिमाचल में फिर बारिश व बर्फबारी के आसार, फिर से पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

ख़बरें अभी तक । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदलता दिखाई देगा. प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 11 व 12 फरवरी को कई जगहों पर बारिश व बर्फबारी होने के आसार है. बारिश व बर्फबारी होने से एक बार फिर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. 13 से 15 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. राजधानी शिमला में सोमवार को मौसम साफ रहा और दिन भर धूप खिली रही. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. अब फिर से मौसम खराब होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. केलांग का न्यूनतम तापमान -12.5 डिग्री सेल्सियस और ऊना का अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान केलांग में -0.8, शिमला 15.2, सुंदरनगर 20.1, भुंतर 21.2, कल्पा 2.5, धर्मशाला 11.8, नाहन 16.8, सोलन 20.5, कांगड़ा 21.0, बिलासपुर 20.5, हमीरपुर 20.3, चंबा 19.4, और डलहौजी में 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.