कोरोना वायरस की चपेट में चीन, पीएम मोदी ने सहायता के लिए हाथ बढ़ाए आगे

ख़बरें अभी तक । चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार ने चीन की मदद लिए हाथ बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर भारत की ओर से सहायता की पेशकश की है. बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अबतक 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस वायरस पर रोक लगाना चीन के लिए मुश्किल हो रहा है. पीएम मोदी ने जानमाल के नुकसान के चलते शोक भी व्यक्त किया है. वहीं पीएम मोदी ने हुबेई प्रांत से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए चीन सरकार की ओर से प्रदान की गई सुविधा के लिए भी सराहना की है.शनिवार को ही 87 मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गए और 600 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चीन में कोरोनावायरस के पुष्ट हुए मामलों की संख्या शनिवार के अंत तक 37,198 तक पहुंच गई, कोरोना वायरस से चीन में हाहाकार मचा हुआ है.