संसद पर हमला करने वाले आतंकी अफजल गुरु की बरसी पर जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट, कश्मीर में 2G सेवा बंद

ख़बरें अभी तक । संसद हमले के दोषी अफजल गुरु को आज के दिन 2013 में फांसी दी गई थी. जम्मू-कश्मीर में हालत न बिगड़े इसके लिए प्रशासन ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. कश्मीर में 2जी इन्टरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नौ फरवरी के आस-पास किसी बड़े फिदायीन हमले की फिराक में है और इसी के मद्देनजर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी बड़े हमले करने की फिराक में है, इसको लेकर सेना व प्रशासन के सभी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया है. संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु को आज के दिन ही फांसी पर लटकाया गया था.

बता दें कि 13 दिसंबर को ही ठीक 17 साल पहले लोकतंत्र के मंदिर कही जाने वाली भारतीय संसद पर आतंकी हमला हुआ था. 13 दिसंबर 2001 को जब संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था, विपक्ष खूब हंगामा कर रहा था जिसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. सदन में जब सेशन चल रहा हो तो अक्सर यही होता है, लेकिन उस दिन वहां मौजूद तमात नेताओं से लेकर कर्मचारियों और गार्ड किसे पता था कि आज के दिन को संसद पर आतंकी हमले के लिए याद किया जाएगा. उस दिन पूरा देश थर्रा उठा, क्योंकि ये हमला देश की राजधानी और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर संसद भवन पर हुआ. आज भारत की संसद पर हुए हमले के 17 साल बीत गए और इस हमले की 18वीं बरसी को याद कर रहे हैं. साल 2001 में आज के ही दिन संसद पर हमले को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने अंजाम दिया था. और इस हमले का मास्टर माइंड था अफजल गुरु.