श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 19 फरवरी को, राम मंदिर निर्माण के लिए तारीखों का ऐलान संभव

ख़बरें अभी तक। अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सरकार ने ट्रस्ट का गठन कर दिया है. ट्रस्ट का गठन होने के बाद अब जल्द ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में बुलाई गई है. इस बैठक में नए सदस्यों का चुनाव होगा. सूत्रों का दावा है कि इस बैठक में राम मंदिर निर्माण के लिए तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को पहले दान के तौर पर 1 रुपया नकद दिया ताकि ट्रस्ट अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की दिशा में काम शुरू कर सके.बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे. इनमें 9 स्थायी और 6 नामित सदस्य होंगे. इस ट्रस्ट के बनने के बाद जल्द ही राम मंदिर अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. मंदिर के निर्माण को लेकर ट्रस्ट ही फैसला लेगा. केंद्र सरकार की ओर से यह दान ट्रस्ट को गृह मंत्रालय में अवर सचिव डी. मुर्मू ने दिया. अधिकारी ने बताया कि ट्रस्ट अचल संपत्ति सहित बिना किसी शर्त के किसी भी व्यक्ति से किसी भी रूप में दान, अनुदान, अंशदान, योगदान ले सकता है.