शाहीनबाग पर बोले पीएम मोदी, लोगों को उकसा रही है कांग्रेस, राहुल पर भी साधा निशाना

ख़बरें अभी तक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा. मोदी ने अपने भाषण में शाहीनबाग का नाम लेने के बिना कहा कि कांग्रेस के नेता लोगों को उकसा रहे है . पीएम मोदी ने कहा, ‘’विपक्ष लोगों को भड़का रहा है. कांग्रेस के नेता धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को उकसा रही है. आंदोलन ऐसा होना चाहिए जिससे आम जनता परेशान न हो.’’ उन्होंने कहा, ‘’संविधान की वकालत के नाम पर दिल्ली और देश में क्या क्या हो रहा है, वो देश देख भी रहा है, समझ भी रहा है और देश की चुप्पी भी कभी न कभी रंग तो लाएगी ही.” मैंने कांग्रेस के एक नेता का कल वक्तव्य सुना कि 6 महीने में मोदी को डंडे मारेंगे. ये काम थोड़ा कठिन है, तो तैयारी में 6 महीने लगते ही हैं. मैंने भी तय किया है कि 6 महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा. 20 साल से मैंने जिस प्रकार से गंदी गाली सुनकर खुद को गालीप्रूफ बना दिया है तो, 6 महीने ऐसी मेहनत करूंगा की मेरी पीठ को हर डंडा सहने की ताकत मिले. पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि मैं 40 मिनट से बोल रहा हूं, लगता है अब जाकर करंट दौड़ा है. ऐसी कई ट्यूबलाइट हैं.