लाइव कंसर्ट में नहीं पहुंचे पंजाबी सिंगर जस मानक तो, थाने पहुंचे गए प्रशंसक !

ख़बरें अभी तक। राजस्थान के उदयपुर में उस वक्त हंगामे का माहौल बन गया जब पंजाबी सिंगर जस मानक एक लाइव कंसर्ट में नही पहुंचे। रात 10 बजे तक सिंगर जस मानक स्टेज पर नहीं पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और टिकट खरीदकर कंसर्ट में पहुंचे सैकड़ों युवा सुखेर पुलिस स्टेशन जा पहुंचे। जानकारी के अनुसार बीते बुधवार पंजाबी सिंगर जस मानक का यहां शुभ केसर गार्डन में एक लाइव कंसर्ट होना था। बताया जा रहा है कि शाम 7 बजे से ही युवाओं की भीड़ शुभ केसर गार्डन में जमा होने लगी थी।

लेकिन रात 10 बजे तक भी वहां कोई कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ। 10  बजे के बाद साउंड नहीं बजाने की बात कहते हुए साउंड ऑपरेटर भी गार्डन से अपना सामान समेट कर चले गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसी के चलते सभी लोग सुखेर पुलिस स्टेशन पहुंच गए। आरोप है कि आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए 500 से 1000 रुपए तक की राशि टिकट के रूप में ली थी, लेकिन कार्यक्रम नहीं होने के चलते वहां मौजूद लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे। जिसके चलते टिकट लेकर पहुंचे लोगों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए है। यह हंगामा आखिरकार क्यों हुआ और इस हंगामे के पीछे की असल वजह क्या थी ?  यह अभी तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।