Samsung Galaxy S20 लॉन्च से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर गलती से हुआ लिस्ट,सामने आए ये खास फीचर्स

खबरें अभी तक। Samsung Unpacked 2020 इवेंट के मद्देनजर कंपनी Galaxy S20 सीरीज के साथ ही कई अन्य नए डिवाइस बाजार में उतारने पर विचार कर रही है।इस बीच अब Samsung Galaxy S20 सीरीज के अभी तक लीक्स व खुलासों व इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। जिसके बाद अब लॉन्च से पहले Galaxy S20 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर गलती से लिस्ट हो गया। मजेदार बात तो ये है कि लिस्टिंग में फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा हो गया है। बता दें कि Samsung Unpacked 2020 इवेंट 12 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जाना है। जिसमें Galaxy S20 सीरीज कंपनी का अगला फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip भी शोकेस किए जाने की भी संभावना जताई जा रही है।

लेकिन वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S20 स्मार्टफोन गलती से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लीक हो गया है। जहां इसके दिए गए फीचर्स के मुताबिक इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा फीचर दिया गया है। साथ ही फोन में स्कॉयर शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल भी दिया है। हाल ही में एक टिप्स्टर Jon Prosser ने Galaxy S20 सीरीज की कीमत साझा की थी। जिसकी जानकारी के मुताबिक Galaxy S20 की कीमत 999 डॉलर यानि लगभग 70,000 रुपये होने की संभावना है। वहीं Galaxy S20+ की कीमत 1,199 डॉलर यानि करीब 85,000 रुपये और Galaxy S20 Ultra की कीमत 1,399 डॉलर यानि लगभग 95,000 रुपये होने की बात कही थी। अब जो भी है इसके लिए हमें कुछ और दिन इंतजार करना होगा। तभी मालूम होगा कि क्या वाकई इसकी कीमत इतनी है,या फिर नही।