न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका

ख़बरें अभी तक । न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. 5 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे मैच में भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे. चोट के कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर कर दिया है. रोहित शर्मा पांचवें ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे.रोहित शर्मा सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे तो उनकी जगह मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा.जबकि टेस्ट सीरीज में के एल राहुल की वापसी हो सकती है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी वापसी का दावा पेश करेंगे. इससे पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा को बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज अपने 10,000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय ओपनर हैं. उन्होंने यह मुकाम सेडन पार्क में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हासिल किया. इस सूची में रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा का है. 219 पारियों में रोहित ने 50.33 के औसत से रन बनाए हैं.