दिल्ली चुनाव : योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत करेगी AAP

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव को लेकर इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए घर-घर जाकर प्रचार कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रचार अभियान के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शाहीन बाग में हो रहे आंदोलन के जरिए केजरीवाल को निशाने पर ले रहे हैं. हालांकि अब आम आदमी पार्टी ने सीएम योगी के विवादित बयानों की शिकायत चुनाव आयोग से करने का फैसला किया है. आम आदमी पार्टी योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में होने वाली सभाओं को बैन करने की मांग चुनाव आयोग से कर सकती है. बताया जा रहा है कि शाम राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में आम आदमी पार्टी के नेता चुनाव चीफ इलेक्शन कमीशनर से मिलेंगे. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ अपने बयानों से दिल्ली चुनाव के दौरान लोगों में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव होना है. इसके साथ ही 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली में नई सरकार बनेगी.