जानलेवा कोरोना वायरस से रहें सतर्क, अब तक लगभग 305 लोगों ने गंवाई जान !

ख़बरें अभी तक। चीन से फैला कोरोनावायरस अब महामारी का रूप ले चुका है। प्रत्येक देश इस महामारी को लेकर सर्तक  है। इस जानलेवा वायरस से अब तक करीब 305 लोगों की मौत हो चुकी है।  जबकि दुनिया भर में  9,800 से ज्यादा लोग इस वायरस से  संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोनो वायरस को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकाल की घोषणा की है। चीन ने शुक्रवार शाम तक मुख्य भूमि में 9,692 मामलों की पुष्टि की है। इसके अलावा हांगकांग में 12 और मकाऊ में कोरोना वायरस के पांच मामले सामने आए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के अलावा अन्य देशों से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। इसी बीच थाईलैंड में 19, जापान में 16, सिंगापुर में 16, अमेरिका में 6, जर्मनी में 6, कनाडा में 3, रूस में 2, इटली में 2, और भारत में 1, नेपाल, श्रीलंका में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए गए है। बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस के चलते विभिन्न उड़ान सेवाएं चीन जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द या कम कर रही हैं। चीन ने अपने नागरिकों को विदेश यात्राएं ना करने की सलाह दी है। वहीं विभिन्न देशों ने भी अपने नागरिकों से चीन की यात्रा ना करने का आग्रह किया है।