वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा और मछली पालन को लेकर किए बड़े ऐलान

ख़बरें अभी तक। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मनरेगा और मछली पालन को लेकर भी बड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंदर चारागाह को जोड़ दिया जाएगा। साथ ही ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा। फिश प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाएगा।

किसानों के अनुसार से एक जिले, एक प्रोडक्ट पर फोकस किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  कहा, जैविक खेती के जरिए ऑनलाइन मार्केटिंग को बढ़ाया जाएगा। दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी, और साल 2025 तक दूध के उत्पादन को दोगुना किया जाएगा।