खबरें अभी तक। सदन में केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जा रहा है। जिसमें वित्त मंत्री ने परिवहन,किसान,शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े कई बड़े ऐलान किए है। जिसमें अगर बात करें शिक्षा के क्षेत्र की तो इस बार बजट में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु बड़े एलान किए है।
जिसमें सीतारमण ने कहा है कि जल्द ही नई शिक्षा नीति लागू की जाएगी। वहीं सीतारमण ने कहा है कि देश में सबसे ज्यादा शिक्षकों और नर्सो की जरूरत है। वहीं इस नीति के फोकस में अनुसंधान को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने देश का पहला नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाने का भी ऐलान किया है। जिसकी वजह से भविष्य में शोध उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 2019-20 के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं के विकास के लिए 400 करोड़ की राशि मुहैया कराई गई है जो पिछले वित्त वर्ष के संसोधित अनुमानों से 3 गुना ज्यादा है।