मोहाली: 28 साल का युवक कोरोना वायरस की चपेट में आया

ख़बरें अभी तक। चीन से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा पंजाब और चंडीगढ़ में दहशत है। मोहाली में कोरोना वायरस से संक्रमित संदिग्‍ध मरीज मिला है। पंजाब व हरियाणा सरकार कोरोना वायरस को लेकर सतर्क हो गई है। राज्‍य सरकार ने इसके मद्देनजर अलर्ट भी जारी किया है।

चीन से फैल रहे कोरोना वॉयरस के चलते स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने गाइडलाइंस जारी कर लोगों से एहतियात बरतने को कहा है। राज्‍य में अस्‍पतालों को अलर्ट जारी करने के साथ ही हवाई अड्डों पर जांच की व्‍यवस्‍था पुख्‍ता की जा रही है। मोहाली का 28 साल का युवक हाल में ही चीन की यात्रा कर लौटा है। मरीज को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराया गया है और जांच के लिए सैंपल पूने भेज दिया है।

पीजीआई के डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वॉयरस के लक्षण हमें चीन से मोहाली लौटे 28 वर्षिय युवक में मिले थे। जिसके आधार पर उन्हे आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। कोरोना वॉयरस का संक्रमण भारत में ना फैल सके इसके लिए चीन से भारत लौट रहे यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही प्राथमिक जांच करने कि व्यवस्था की जा रही है।