निर्भया केस में दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

ख़बरें अभी तक। निर्भया केस में मौत की सजा पाने वाले मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी। मुकेश ने दया याचिका खारिज होने को चुनौती दी है। तीन जजों की पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी।

इससे पहले पीठ ने मुकेश को रजिस्ट्री के पास याचिका का उल्लेख करने को कहा था। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 17 जनवरी को मुकेश की दयी याचिका खारिज कर दी थी। शनिवार को मुकेश ने याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की थी।

बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों आरोपियों को एक फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाने का डेथ वारंट जारी किया है। मुकेश औऱ अक्षय ने क्यूरेटिव याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पवन गुप्ता और विनय शर्मा ने अभी क्यूरेटिव याचिका दायर नहीं की है।