कांग्रेस द्वारा माफिया के आरोपों पर विपिन परमार का पलटवार

खबरें अभी तक। कांग्रेस लगातार जयराम सरकार पर खनन, वन, भू और नशा माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगा रही है। कांग्रेस के इन्ही आरोपों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। परमार ने कहा कि माफिया के आरोप लगाने वाले खुद ही माफिया के संरक्षक भी है और माफिया जन्मदाता भी वो ही है। परमार ने कहा कि कांग्रेस अपने गिरेबां में झांके और अपने कार्यकाल के पांच साल का लेखा झोखा जनता के सामने रखने के साथ ही खुद भी उसका अवलोकन करे।

वहीं ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा द्वारा ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर धरना देने की चेतावनी को परमार ने मात्र स्टंट करार दिया है। परमार ने कहा कि रायजादा का स्वभाव और आदत ही ऐसी है। परमार ने कहा कि जो अच्छा हो रहा है उसकी उन्हें प्रशंसा करनी चाहिए, क्योंकि सीएम जयराम ने क्षेत्रीय अस्पताल में बैड की क्षमता बढ़ाने की घोषणा की है, जिसके बाद डाक्टरों की संख्या भी इस अस्पताल में बढ़ेगी। अगर फिर भी रायजादा को धरना देना है तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता और यह धरना सिर्फ एक स्टंट हो सकता है। परमार ने दावा किया कि निजी क्लिनिक चलाने वाले सरकारी डाक्टरों की सूची उनके पास है और डाक्टर अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।