इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गेट से न होकर विजय चौक से होगी

ख़बरें अभी तक। आज 71वां गणतंत्र दिवस है, जिसको लेकर देश में सब जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं इस बार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया गेट से न होकर विजय चौक से होगी। गणतंत्र दिवस परेड समारोह की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति के बजाय राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत 9 :50 बजे होगी। विजय चौक से परेड शुरू होकर राजपथ, सी-हेक्सॉगन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग होते हुए लाल किले की ओर बढ़ेगी. गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम और सुरक्षा के लिहाज से यातायात में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी के अनुसार, विजय चौक से इंडिया गेट जाने वाले रास्ते को शनिवार शाम 6 बजे से परेड पूरी होने तक ब्लॉक कर दिया जाएगा।