हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों पर लगाई रोक, 31 मार्च तक नहीं होगें तबादले

ख़बरें अभी तक । प्रदेश सरकार ने अधिकारियों के तबादलों को लेकर फरमान जारी कर दिए है. सरकार ने आदेश दिए है कि 31 मार्च तक किसी भी कर्मचारी के तबादले न हो. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसके बारे में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों-निगमों के अध्यक्षों-उपाध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला आगामी वित्तीय वर्ष का बजट तैयार करने और वार्षिक परीक्षाओं के चलते लिया गया है. बताया जा रहा है कि सरकार के 2020-2021 बजट को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में फील्ड कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी बजट को तैयार करने में व्यस्त होंगे. इसी तरह से कई अन्य अधिकारी वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट को 31 मार्च तक खर्च करने में भी व्यस्त रहेंगे. हिमाचल सरकार का बजट फरवरी या मार्च में पेश किया जा सकता है.