चीन में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस, अब तक 25 लोगों की मौत

ख़बरें अभी तक। चीन में तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में इस वायरस से प्रभावित 830 लोगों की पहचान हो चुकी है। इसके अलावा 20 प्रांतों में 1072 लोगों के इसी वायरस से प्रभावित होने का शक है। चीन के जिन 5 शहरों में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उन्हें लॉकडाउन कर दिया गया है।

इन 5 शहरों से बाहर जाने वाली बसें, ट्रेनें और उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों के चीन से बाहर जाने की वजह से इस बीमारी का असर दुनियाभर के 9 देशों तक पहुंच चुका है। चीन के वुहान शहर में नोरोना वायरस का पहला केस पिछले साल दिसंबर में सामने आया था। उसके बाद से लगातार यह वायरस तेजी से बढ़ रहा है। अब तक इस वायरस की जद में करीब साढ़े चार सौ लोग आ चुके हैं।