दिल्ली चुनाव: अमित शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा दिल्ली में नई सरकार बनेगी

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव नजदीक आते ही अब पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वीरवार को गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में रोड़ शो किया. अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर नई सरकार तय करने वाली है. दिल्ली के मटियाला में रैली के दौरान उन्होंने कहा कि आपका एक वोट ये तय करेगा कि पांच साल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए.अमित शाह ने कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल को याद कराने आया हूं कि भइया केजरीवाल आपने जो वादे किए थे वो आप तो भूल गए लेकिन वो वादे न दिल्ली की जनता भूली है और न ही बीजेपी के कार्यकर्ता भूले हैं. आपने कहा था कि आप एक हजार स्कूल बनाओगे, जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए. अमित शाह ने कहा, ”पिछले पांच साल में केजरीवाल ने एक भी चुनाव नहीं जीता. पहले वाराणसी में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी चुनाव में हारे, फिर लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हार गए. एक चुनाव जीतने के बाद सारे चुनाव दिल्ली की जनता ने उन्हें हराए हैं.”