CID मुद्दे पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गृहमंत्री अनिल विज पर बोला हमला

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि दिल्ली चुनाव में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की अलग – अलग क्षेत्र में जिम्मेदारी लगी है। इसके साथ ही उन्होंने CID के मुद्दे पर भी बोलते हुए कहा कि ‘ मेरे मित्र अनिल विज की टिप्पणी आई थी कि गृह विभाग सीआईडी के बिना आँख और कान है। लेकिन अब आँख और कान सीएम के पास चले गए है और पैर विज साहब के पास आ गए है। सीआईडी को गृह मंत्रालय की आंख, कान और नाक बताने वाले विज, अब बिना CID के क्या करेंगे?

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में हुई बेमौसमी बारिश और ओला व्रष्टि से काफी नुकसान हुआ है। सरकार को गन्ना किसानों को राहत देनी चाहिए, प्रति एकड़ गन्ने की भराई, छिलाई समेत लेबर और खाद के दाम बढ़े है। लेकिन गन्ने के रेट में उतनी बढ़ोतरी नही हुई है।  2014 में गन्ने का रेट 310 था जो कि अब बढ़कर कम से कम 380 तक होना चाहिए था। इस दौरान हुड्डा ने प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी घेरते हुए कहा कि   प्रदेश में क्राइम ग्राफ बढ़ा है और महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध भी बढ़ा है।